South Actress Amala Paul: आज की हमारी ये न्यूज़ साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल पर होने वाली है। उनका कहना है की देश में आज भी मंदिरों में भेदभाव होता है। मंदिरों में दर्शन तक नहीं करने दिए जाते। बहार से ही दर्शन करने का अनुभव करना पड़ता है।
बतादे की साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल को नहीं मिली महादेव के मंदिर में एंट्री, एक्ट्रेस ने कहा की 2023 में भी हो रहा है भेदभाव। एक्ट्रेस केरल के एक हिंदू मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी लेकिन उन्हें वहा पर अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद साऊथ एक्ट्रेस ने अपना दुख जताते हुए कहा है कि ये बहुत ही निराशाजनक है कि आज 2023 में भी इस तरह का धार्मिक भेदभाव किया जा रहा है.
Amala Paul In Hindu Temple: साउथ के बहुत सारे मंदिरों में इस तरह के नियम हैं जिनके कारण विवाद खड़ा हो जाता है. कुछ समय पहले का मामला केरल के एर्नाकुलम के Thiruvairanikulam हिंदू मंदिर का है, जहां पर साउथ की फेमस एक्ट्रेस अमाला पॉल महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंचीं थी, परन्तु किसी कारणवस उनको उस हिन्दू मंदिर में अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई.
मंदिर के प्रशासन ने उन्हें दर्शन करने और मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण इस मामले ने और भी जयादा तूल पकड़ लिया है. साउथ एक्ट्रेस अमाला ने इसे बहुत ही निराशाजनक बताया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने विजिटर रजिस्टर में अपने साथ हुई इस सारी घटना का जिक्र किया है.
साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल को मंदिर में जाने की नहीं मिली इज़ाज़त
दरअसल ये पूरा मामला पिछले सोमवार का है जब एक्ट्रेस अमाला पॉल महादेव के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंची थीं. लेकिन एक्ट्रेस को मंदिर में जाने की इज़ाज़त नहीं दी गई और महादेव के मंदिर के प्रशासन की ओर से कहा गया कि वो दूर से बाहर जाकर इस मंदिर के दर्शन कर लें.
मंदिर के प्रशासन ने हिंदू मान्यताओं का हवाला देते हुए कहा कि वो इस मंदिर के बहार से ही दर्शन कर ले. एक्ट्रेस अमाला ने मंदिर के सामने सड़क से ही दर्शन किए और फिर वापस लौट गईं. लेकिन मंदिर के विजिटर रजिस्टर में एक्ट्रेस अमाला ने अपनी भावनाओं को जाहिर किया और ये भी लिखा कि उन्होंने देवी के दर्शन नहीं किए, लेकिन उनको ऐसा महशुश हुआ है की जैसे वह देवी के दर्शन कर चुकी हैं.
आज भी मंदिरों में हो रहा है धार्मिक भेदभाव
साउथ एक्ट्रेस अमाला ने लिखा कि ‘यह बहुत ही दुखी करने वाला और निराशाजनक है कि आज 2023 में भी धार्मिक भेदभाव हो रहा है. मैं देवी मां के नजदीक जाकर दर्शन नहीं कर सकी, लेकिन मुझे दूर से ही देवी माँ अहसास हुआ. और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही यह धार्मिक भेदभाव दूर होगा. वह समय भी आएगा और हम सभी के साथ इंसानों की तरह बर्ताव किया जायेगा ना कि धर्म के आधार पर.
वहीं पर जब मंदिर के प्रशासन से इस बारे में बात की गई तो Thiruvairanikulam महादेव मंदिर ट्रस्ट से जुड़े हुए लोगों ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इस मंदिर के नियमों का पालन किया है. और ऐसा नहीं है कि इस मंदिर में दूसरे धर्मों के हिंदू अनुयायी नहीं आ रहे, परन्तु जब भी कोई सेलेब्रिटी आता है तो यहाँ पर विवाद हो जाता है. बस यही वजह है।
फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन के साथ नजर आएंगी अमाला
जानकारी के लिए आपको बता दें साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल दक्षिण भारत की एक जानी मानी फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. अभिनेत्री अमाला ने तमिल में बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं. साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल अब बहुत ही जल्द अजय देवगन की फिल्म भोला में देखने को मिलेगी. अमाला पॉल ने नागा चैतन्य, राम चरण, अल्लू अर्जुन जैसे कई स्टार्स के साथ भी काम किया है, जिसमे इनका अभिनय बहुत ही बेहतरीन रहा है।