इसीलिए हमने भिन भिन लोगों के विचारों और अनुभवों को Quotes के रूप में एकत्र किया है। उन्हें पढ़ें और उन्हें अपने जीवन में अपनी पसंद के अनुसार बनाने की कोशिश करें।
Contents
- 1 Love Quotes In Hindi For Girlfriend With Images Download 2021
- 2 Heart Touching Love Quotes In Hindi
- 3 –::::::::::–
- 4 –::::::::::–
- 5 –::::::::::–
- 6 –::::::::::–
- 7 –::::::::::–
- 8 Love Quotes In Hindi For Girlfriend
- 9 –::::::::::–
- 10 –::::::::::–
- 11 –::::::::::–
- 12 –::::::::::–
- 13 –::::::::::–
- 14 Emotional Love Quotes In Hindi For Husband
- 15 –::::::::::–
- 16 –::::::::::–
- 17 –::::::::::–
- 18 –::::::::::–
- 19 –::::::::::–
- 20 Love Quotes In Hindi For Wife
- 21 –::::::::::–
- 22 –::::::::::–
- 23 –::::::::::–
- 24 –::::::::::–
- 25 –::::::::::–
- 26 Love Quotes For Him In Hindi
- 27 –::::::::::–
- 28 –::::::::::–
- 29 –::::::::::–
- 30 –::::::::::–
- 31 Funny Love Quotes In Hindi
- 32 –::::::::::–
- 33 –::::::::::–
- 34 –::::::::::–
Love Quotes In Hindi For Girlfriend With Images Download 2021
दोस्तों, इस पोस्ट में हम Love Quotes (“Quotes on Love In Hindi“) प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रेम की भावना एक अनमोल भावना है, जो जीवन को कीमती बनाती है। इस पोस्ट में हम इस अनमोल, शुद्ध और मीठी भावना पर Romantic Love Quotes In Hindi प्रस्तुत कर रहे हैं। Sad Love Quotes With Images In Hindi के लिए पूरा पढ़ें:
Heart Touching Love Quotes In Hindi
Heart Touching Love Quotes In Hindi |
हमने जीने का मतलब मोहब्बत में पा लिया.
जिसको भी जो गम था उसको मैंने अपना लिया.
तुम रो कर भी गम को कम न कर सके.
और हमने हंसी कि आड़ में हर गम छुपा लिया.
–::::::::::–
अगर हम नहीं होते तो ग़ज़ल कौन कहता.
तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता.
ये तो करिश्मा है प्यार का.
वरना इन पत्थरों को ताजमहल कौन कहता.
–::::::::::–
आप की मोहब्बत का अभी निशान बाकी है.
आपका नाम होठों पर है, और जान अभी बाकी है.
क्या हुआ जो हमें देख कर मुँह फेर लेता है.
ये तसल्ली तो है की हमारे चेहरे की पहचान अभी बाकि है.
तूम तलाश करो मेरी कमी को अपने दिल में.
अगर दर्द हो तो मान लेना के मोहब्बत अब भी बाकि है.
–::::::::::–
हमें भी याद रखना जब भी लिखो तारिख-ऐ-वफ़ा,
के हमने भी लुटाया है प्यार में सुकून अपना.
- Also Read:- Sad Status in Hindi
वो हम पर अजीब असर रखता है.
हमारे दिल की हर खबर रखता है.
शायद हम उसे भूल ही जाते.
परन्तु याद आने के बहुत सारे हुनर रखता है
–::::::::::–
हमने तो मर कर भी उसको देखते रहने के शौक़ में,
अपनी आँखें किसी को अमानत में दे गए.
–::::::::::–
मोहब्बत करने वाले आँखों की हर बात समझ लेते है.
अगर सपनो में मिल जाये तो उसे मुलाकात समझ लेते है.
हमेशा रोया तो आसमान भी है प्यार के लिए.
लेकिन लोग उसे बरसात समझ लेते है.
Love Quotes In Hindi For Girlfriend
Love Quotes In Hindi For Girlfriend |
आपसे मिलने की जब भी उम्मीद नज़र आई.
तभी मेरे पाँव में ज़ंजीर नज़र आई.
मेरी आँख से गिर पड़े आंसू .
परन्तु हर एक आंसू में भी आपकी तस्वीर नज़र आई.
–::::::::::–
प्यार हमें था उसी से सनम.
उसकी यादों में यह दिल तड़पता रहा.
मेरी चाहत को मौत भी रोक न सकी.
उसके लिए कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा.
–::::::::::–
आपकी इस अदा का मैं क्या जवाब दूँ.
अपने यार को क्या उपहार दूँ.
अगर कोई अच्छा सा फूल होता तो हम मंगवा लेते.
लेकिन जो खुद गुलाब है उसको कोनसा गुलाब दूँ.
–::::::::::–
अगर चाहो तो दिल से हमको मिटा देना.
या फिर चाहो तो हमको भुला देना.
लेकिन एक वादा करो की आये जो कभी याद हमारी.
तो बस रोना नहीं सिर्फ बस मुस्कुरा देना.
–::::::::::–
तुम क्या जानो क्या है तन्हाई.
हमारे टूटे हुए दिल से पूछो क्या है जुदाई.
हमें बेवफाई का इलज़ाम न दे ज़ालिम.
एक बार वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद नहीं आई.
- Also Read:- Romantic Shayari In Hindi For Love
तुम युहीं ही सपनो से दिल को लगाया करो.
युहीं किसी के सपनो में आया जाया करो.
जब भी आपका दिल कहे की कोई आपको भी मनाये.
तो बस हमको याद कर के रूठ जाया करो.
–::::::::::–
मेरी जान है हमको, जान से प्यारी.
मेरी जान के लिए हमने छोड़ दी दुनिया सारी.
मेरी जान के लिए छोड़ दूँ रस्मे सारी.
लेकिन अब आपसे क्या छुपाना, आप ही तो हो जान हमारी.
Emotional Love Quotes In Hindi For Husband
हमने अपने आप से एक दुआ मांगी.
उस दुआ में हमने अपनी मौत मांगी.
हमसे खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ.
लेकिन उसका क्या जिसने हर दुआ में तेरी जिंदगी मांगी.
–::::::::::–
जिसकी किस्मत में आप हो, उसे जिंदगी से क्या चाहिए.
जिसकी धड़कन में आप हो, उसे दुनिया से क्या चाहिए.
हम तो सिर्फ जीते है तुम्हारे लिए, वरना इन साँसों से क्या चाहिए.
–::::::::::–
तुम्हारी इस मुस्कुराहट ने हमको बेहोश कर दिया.
जब हम होश में आने ही वाले थे. तभी आपने फिर से मुस्कुरा दिया.
–::::::::::–
काश मेरे दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए.
हम तुमको याद करें और तुम्हे खबर हो जाए.
हमारी तो ख़ुदा से इतनी ही दुआ है की.
तुम जो भी चाहो वो ही हक़ीक़त हो जाए.
–::::::::::–
बहुत बड़ी मुद्दत से चाहा है तुमको.
बड़ी ही दुवाओं से पाया है तुमको.
आपको भूलने की मैं सोचूं भी तो कैसे.
कर्मो की रेखा से चुराया है तुमको.
- Also Read:- Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
चाँदनी की रातों में पूरा संसार सोता है.
परन्तु किसी की याद में एक बदनसीब रोता है.
मालिक किसी को प्यार पे फ़िदा न करे.
अगर फ़िदा करे तो किसी को जुदा न करे.
–::::::::::–
तेरी एक नज़र कहर ढाती है.
तेरी एक चाल लहराती है.
हम दुआ देते हैं जब भी तू आती जाती है.
उठते गिरतें हैं लोग और तू हस्ती जाती है.
Love Quotes In Hindi For Wife
Love Quotes In Hindi For Wife |
पानी में कभी भी पत्थर न मारो क्योकि उसे भी तो कोई पीता है.
अगर जीना है तो हँस कर जियो, क्योकि तुम्हे देखकर कोई और भी जीता है.
–::::::::::–
मेरी तरसती हुई नज़रों की प्यास हो तुम.
मेरे तड़पते हुए दिल की आस हो तुम.
हमारी इस बुझती हुई ज़िन्दगी की साँस हो तुम.
अब कैसे न कहूँ कि मेरे लिए कुछ खास हो तुम.
–::::::::::–
जाम पर जाम पीने का क्या फायदा.
जब रात गुज़र जाएगी तो उत्तर जाएगी.
अगर किसी की आँखों से पीयो आप की कसम.
तमाम उम्र सारी आपकी नशे में गुज़र जाएगी.
–::::::::::–
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे प्यार नहीं.
वो प्यार ही क्या जिसमे यादें नहीं.
वो यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं.
और एक वो तुम ही क्या जिसके पास हम नहीं.
–::::::::::–
दोस्त दर्द के बिना आंसू बहाये नहीं जाते.
प्यार के बिना रिश्ते निभाए नहीं जाते.
ए-मेरे-दोस्त एक बात हमेसा याद रखना.
दिल दिए बिना दिल पाये भी नहीं जाते.
- Also Read:- Best Attitude Quotes In Hindi
इस दिल के रिश्ते भी कितने अजीब होते है.
आप से दूर रह कर भी करीब होते है.
जो भी लोग आपको हर रोज़ देखते है.
वो लोग बहुत ज्यादा खुशनसीब होते है.
–::::::::::–
किसी का दिल तोडना हमारी आदत नहीं.
किसी का दिल हम दुखाते नहीं.
ऐ-दोस्त भरोसा रखना हमेशा मेरी वफाओं पे.
क्योकि प्यार करके हम किसी को भूलाते नहीं.
Love Quotes For Him In Hindi
Love Quotes For Him In Hindi |
मेरे चेहरे पे हसीं सी छा जाती है.
और आँखों मैं सुरूर भी आ जाता है.
जब भी आप हमें अपना कहते हो.
उस समय अपने आप पे ग़ुरूर आ जाता है.
–::::::::::–
हमसे सभी ने कहा इश्क़ दर्द है.
लेकिन हमने सभी से कहा ये दर्द कबुल है.
फ़ीर से सबने कहा की इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे.
हमने भी उनको कहा की इस दर्द के साथ मरना कबुल है.
–::::::::::–
हमारी Life जैसे एक सजा सी हो गए है.
मालूम नहीं गम के सागर में इस कदर खो गयी है.
आप आ जाओ वापिस बस यही ख्वाहिस है मेरी.
ऐसा लगता है मुझे तुम्हारी आदत सी हो गयी है.
–::::::::::–
नीर का एक कतरा हमारी आँख से गिरा अभी अभी.
क्या आपने हमको याद किया अभी अभी.
आपसे से मिले हुए ज़माना हुआ है मगर.
हमें ऐसा लगा की कोई मुझसे मिल के गया है अभी अभी.
–::::::::::–
आपकी मस्त नज़रों से देख लेना था.
अगर तमन्ना थी हमको आज़माने की.
यार तो बेहोश ऐसे ही हो जाते.
आपको क्या ज़रुरत थी हसने की.
Funny Love Quotes In Hindi
Funny Love Quotes In Hindi |
शाम हुई, और फिर रात आई.
मेरा दिल धड़का और आपकी याद आई.
मेरी आँखों ने महसूस किया उस हवा को.
जो आपको छू कर मेरे पास आई.
–::::::::::–
अगर आप हमेव एक ख़त लिख देते.
यह तो बता देते की मुझमे क्या थी कमी.
मेरे तड़पते दिल से, आपने नफरत क्यों की.
नफरत करने की ही हमें कोई वजह तो बता देते.
–::::::::::–
हम तो आँखों में अरमान दिया करते है.
सबकी नींद हम चुरा लिया करते है.
आज से जब भी आपकी पलके झपकेगी.
तब सोच लेना हम आपको याद किया करते है.
–::::::::::–
जब रात होगी तो चाँद दुहाई देगा.
सपनो में आपको वह चेहरा दिखाई देगा.
ये प्यार है ऐ-मेरे-दोस्त ज़रा सोच के करना.
आपका एक भी आंसू गिरा तो वो भी सुनाई देगा.
Love Quotes In Hindi For Girlfriend With Images Download 2021 |
दोस्तों आपको आज की हमारी ये (Love Quotes In Hindi) पोस्ट कैसी लगी कमेंट जरूर करना और इस तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आप हमें Follow भी कर सकते है।
***Thanks For The Read This Article***