बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुगल एक ऐसी अदाकारा हैं, जिसको मीडिया और फैंस के बीच कई फिल्मों जैसे किस्सा, मिर्जापुर, हामिद और मंटो के साथ-साथ ह्यूमरसली योर्स, मेड इन हेवन और दिल्ली क्राइम जैसी बेहतरीन वेब सीरीज में उनके किरदार कौशल के लिए जाना जाता है।
पावरहाउस परफ़ॉर्मर को रसिका दुगल के अनोखे अंदाज़ के लिए भी सभी के बीच में बहुत सराहा जाता है। परन्तु रसिका के जीवन में कई ऐसे बहुत सारे पहलू हैं जिनसे शायद उनके फैंस आज भी अंजान हैं। तो, रसिका दुगल के जन्मदिन पर, यहां प्रतिभाशाली एक्ट्रेस के बारे में कुछ बेहतरीन बातें हैं।
बतादे की रसिका दुगल निश्चित रूप से अब एक बहुत ही अच्छी अदाकारा हैं लेकिन शुरूआत के समय में उनका यह प्लान नहीं था। इस मनोरंजन की दुनिया में आने से पहले, रसिका ने 2004 में दिल्ली के अंदर लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन से गणित में विज्ञान बैचलर्स की डिग्री को हासिल किया था।
View this post on Instagram
उस समय रसिका दुगल को अभिनय करने में किसी प्रकार की कोई रुचि नहीं थी, लेकिन जब उनकी रूचि अभिनय करने के लिए बढ़ी तो उन्होंने उस समय अभिनय के क्षेत्र में पोस्ट ग्रैजूऐट डिप्लोमा के लिए ग्रैजूएशन होने के बाद FTII में अपना दाखिला लिया।
वहां पर उनको दिग्गज नसीरुद्दीन शाह के द्वारा पढ़ाया गया था और कॉलेज में अभिनेता सयानी गुप्ता जैसे उनके बहुत समकालीन थे। हम सभी ये तो जानते ही हैं कि हामिद फिल्म के बाद रसिका के किरदार की बहुत ही सराहना हुई थी। और जब वह उसकी होने वाली सराहनाओं को इकठ्ठा कर रही थी, तो उसे इसके लिए उस समय राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का पुरस्कार भी मिला था।
जबकि रसिका दुगल अब एक प्रमुख एक्ट्रेस हैं, उन्होंने जॉन अब्राहम की ‘नो स्मोकिंग’ और संतोष सिवान की ‘तहान’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के अंदर चरित्र भूमिकाओं में किरदार निभाकर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
View this post on Instagram
#happybirthdayrasikadugal – रसिका दुगल ने एक एक्ट्रेस के रूप में बहुत सारे माध्यमों को एक्सप्लोर किया है और उनमें से एक टेलीविज़न रहा है। रसिका ने उपनिषद गंगा शो के साथ साथ टेलीविजन पर शुरुआत की, इसके बाद रसिका ने पाउडर और P.O.W – बंदी युद्ध के जैसे कई शो में बहुत महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं।
बतादे की ये प्रतिभाशाली रसिका दुगल के बारे में कुछ बेहतरीन छिपे हुए, रोचक तथ्य हैं। जिनको हमने आपके साथ शेयर किया ही। आज रसिका दुगल का जन्मदिन है और हमारी तरफ से (Happy Birthday Rasika Dugal) रसिका दुगल को उसको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए, और हम उनसे भविष्य में कई और सफलताओं की कामना करते हैं। वो ऐसे ही सफलता की उचाईयों पर चढ़ती रहे।
1 thought on “Birthday Special Rasika Dugal: रसिका दुगल के जीवन के बारे में जानें 5 अनसुनी जानकारियाँ”