Rupali Ganguly Highest Paid Actress 2022: ‘अनुपमा’ उर्फ रूपाली गांगुली बनीं टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस? जानिए अभी कितनी है सैलरी
Rupali Ganguly Highest Paid Actress 2022: ‘अनुपमा‘ का किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं।
Rupali Ganguly Created History And Became The Highest-Paid Indian TV Actress: रूपाली गांगुली ने रचा इतिहास और बनीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय टीवी एक्ट्रेस: अनुपमा ( Anupamma) इन दिनों टीवी की दुनिया में दबदबा कायम कर रही हैं और इस शो से जुड़ा हर कलाकार शो के ऑन एयर होने के बाद से हर दिन नए आयाम लिख रहा है. यह लगातार टीआरपी (TRP) में नंबर 1 पोजिशन पर बनी हुई है और इसे दर्शकों का प्यार लगातार मिल रहा है।
- इसे भी देखे – सड़क किनारे एक शख्स से परेशान हुई Urfi Javed, जबरदस्ती ले रहा था सेल्फी और फिर हुआ कुछ ऐसा
Rupali Ganguly Highest Paid Actress – आजकल किसी भी शो ने इतना लंबा नंबर पोजिशन हासिल नहीं किया है। साल 2020 में लॉन्च हुए इस सीरियल ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। वहीं अनुपमा (Anupamaa) ‘टीवी सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली को उनके अभिनय के लिए काफी सराहना मिल रही है.
View this post on Instagram
इस सीरियल के जरिए रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने कम समय में टीवी की दुनिया की बड़ी हीरोइनों को पीछे छोड़ दिया और हर हफ्ते अनुपमा टीआरपी लिस्ट में जीत हासिल करती हैं। ऐसे में अनुपमा की भूमिका निभा रही रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly as Anupama) ने अब अपनी फीस दोगुनी कर दी है और इतिहास भी रच दिया है.
रूपाली भारतीय टेलीविजन की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री | Rupali Highest Paid Actress of Indian Television
Rupali Ganguly Highest Paid Actress – बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अनुपमा में अपनी भूमिका के लिए एक अच्छी रकम मांगी और निर्माता इसके लिए सहमत हो गए।
View this post on Instagram
जी दरअसल ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि रूपाली गांगुली ‘Rupali Ganguly‘ अब इस सीरियल के एक एपिसोड के लिए दोगुनी रकम चार्ज करती हैं. आपको बता दें कि जब शो शुरू हुआ था तब रूपाली गांगुली एक एपिसोड के डेढ़ लाख रुपये लेती थी।
ये फीस ज्यादा थी लेकिन ये एक सीनियर एक्ट्रेस हैं, अब ये एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं और अब ये इंडियन टेलीविजन ‘Indian Television’ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस (Highest Paid Actress) बन गई हैं।
4 thoughts on “Rupali Ganguly Highest Paid Actress 2022: ‘अनुपमा’ उर्फ रूपाली गांगुली बनीं टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस? जानिए अभी कितनी है सैलरी”