South Stars Covid Positive 2022: साउथ स्टार्स को लगी कोरोना की मार, महेश बाबू से लेकर तृषा कृष्णन तक 5 सेलेब्स हुए कोविड पॉजिटिव
South Stars Covid Positive 2022: कोरोना अपने नए वेरिएंट Omicron को लेकर देशभर में हमला बोल रहा है. रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इसकी चपेट में आ गई है। साउथ सिनेमा भी इसमें पीछे नहीं है।
इंडस्ट्री में टॉलीवुड स्टार महेश बाबू से लेकर तृषा कृष्णन तक पांच सेलेब्स कोविड पॉजिटिव (South Stars Covid Positive) हो गए हैं। ऐसे में हम बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जो कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।
साउथ स्टार महेश बाबू कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी।
साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का हुनर साबित करने वाली एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी कोरोना का शिकार हो गई हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।
साउथ सिनेमा के जाने माने संगीतकार एस थमन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह फिलहाल सेल्फ क्वारंटाइन है।
‘बाहुबली’ में कटप्पा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सत्यराज भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साउथ की स्टार लक्ष्मी मांचू की भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी।