Salman Khan Health Update: सांप के काटने के बाद कैसी है Salman Khan की तबीयत? आया हेल्थ अपडेट
Salman Khan Health Update: आज हर कोई एक ही बात दोहरा रह है की ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय’ जिसके अंदर दबंग पावरफुल सलमान खान बस्ते है। आपको बतादे की जब सलमान खान को साप ने काटा और ये बात उसके फैंस के सामने पहुंची तो सलमान खान के फैंस की साँसे ही थम गई थी।
आज हर कोई सुपर स्टार सलमान खान के लिए दुआ कर रहा है। की अब जल्दी से सलमान खान ठीक हो जाए। सलमान खान के फैंस अपने एक्टर की हेल्थ को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान है और वो सब ये जानना चाहते है की अब तबियत कैसी है तो आपको बतादे की सलमान खान की तबियत है ठीक बताई जा रही है
Latest Updates For Salman Khan Health
25 दिसंबर की देर रात जब सुपर स्टार सलमान को एक सांप ने काटा, तो उन्हें तुरंत ही अस्पताल में एडमिट कराया गया. रात के करीब 3 बजे सलमान को इलाज के लिए नवी मुंबई के M.G.M. Hospital हॉस्प्टिल में एडमिट कराया गया. इस पूरे हादसे में राहत की बात यह रही कि जिस सांप ने सलमान को काटा था, वो ज्यादा जहरीला नहीं था।
परन्तु फिर भी बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को करीब 7 से 8 घंटे तक रहने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया। आपकी जानकारी के लिए आपको बतादे की सलमान खान एकदम फाइन हैं और पहले से ठीक फील कर रहे हैं.