Ola S1 लॉन्च हुआ |
Ola S1 लॉन्च हुआ, इलेक्ट्रिक स्कूटर, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल
Ola ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Launch कर दिया है। इस स्कूटर में क्रूज कंट्रोल “Cruise Control” से लेकर ब्लूटूथ “Bluetooth” और इन-बिल्ट स्पीकर “In-Built Speaker” से लेकर नेविगेशन तक कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। पूरी डिटेल यहां पढ़ें।
“Ola” ओला ने आज अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च “Electric Scooter Launch” कर दिया है। जिसे कंपनी ने Ola S1 नाम दिया है। कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने इस स्कूटर को कंपनी के Youtube Channel पर प्रीमियर के जरिए लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला S One और दूसरा S One Pro है।
ओला ने इस स्कूटर की प्री-बुकिंग काफी पहले ही शुरू कर दी थी, जिसमें आप इस स्कूटर को महज 499 रुपये के टोकन मनी से बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को 10 आकर्षक रंगों में पेश किया है।
Company के मुताबिक इतने सारे फीचर्स के साथ यह देश का पहला और इकलौता स्कूटर है। इसमें क्रूज कंट्रोल से लेकर टचस्क्रीन पैनल, ब्लूटूथ से लेकर इनबिल्ट स्पीकर जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज करने पर 181 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा। इस स्कूटर की बैटरी को सामान्य चार्जर से चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा ओला फास्ट चार्जर से इस स्कूटर को महज 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर महज 3 सेकेंड में 0 से 40 किमी की रफ्तार पकड़ सकता है। जिससे आपको 115 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी।
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स की पूरी डिटेल
इस स्कूटर की सबसे खास बात बिना चाबी का ऑपरेशन है। यानी अपने स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन की मदद से आप इस स्कूटर को बिना चाबी के स्टार्ट कर पाएंगे. इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको हाई क्वालिटी का इनबिल्ट स्पीकर मिलेगा जिस पर आप गाने सुन सकते हैं, फोन अटेंड कर सकते हैं।
ओला एस वन में कंपनी ने दावा किया है कि इस स्कूटर में जितना बूट स्पेस दिया गया है वह इस सेगमेंट के किसी भी स्कूटर में नहीं मिलेगा। इस स्कूटर में दिया गया एक और खास फीचर इसका रिवर्स मोड है।
- इसे भी पढ़े – दुनिया के सात नए अजूबे Seven Wonders of The World 2018 in Hindi
- इसे भी पढ़े – आँखों के बारे में हैरान कर देने वाली जानकारी | Unknown Facts about Eyes in Hindi
रिवर्स मोड की मदद से आप स्कूटर को पीछे की तरफ ले जा सकेंगे यानी बिना स्कूटर से उतरे या बिना पैरों का इस्तेमाल किए रिवर्स कर सकेंगे। ये फीचर्स अभी तक भारत में किसी भी स्कूटर में देखने को नहीं मिले हैं।
इस स्कूटर के बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी ने इसमें 8.5 kW पावर जेनरेट करने के लिए मोटर दी है. जिसके साथ 3.9 kW का लिथियम बैटरी पैक दिया गया है। स्कूटर में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले है। जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह डिस्प्ले अब तक का सबसे शार्प, ब्राइट और शैटरप्रूफ डिस्प्ले है।
इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने Ola S1 की कीमत 99,999 रुपये रखी है. कंपनी ने इस स्कूटर के दूसरे वेरिएंट Ola S1 Pro की कीमत 129,999 रुपये रखी है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी मिलने के बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है।
अगर आप दिल्ली में ओला एस वन खरीदते हैं तो सब्सिडी के बाद आपको 85,099 रुपये मिलेंगे। वहीं, सब्सिडी के बाद इस स्कूटर की कीमत गुजरात में 79,999 रुपये, महाराष्ट्र में 94,999 रुपये, राजस्थान में 89,968 रुपये और अन्य राज्यों में 99,999 रुपये होगी।
- 10 सबसे ज्यादा वेतन वाली सरकारी नौकरियां
- जानिए क्या है समय का दूसरा महत्व हिंदी में
- 20+ रोचक तथ्य जो आपके दिमाग को झकझोर देंगे
- 9800 Jobs Announced For Freshers In ICICI Bank
- Union Bank Of India Recruitment 2021 Apply Online