Top 10 Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi |
Contents
- 1 10 सबसे ज्यादा वेतन वाली सरकारी नौकरियां | Top 10 Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi
- 1.1 1. इंडियन सिविल सर्विसेज – Indian Civil Service
- 1.2 2. डिफेंस सर्विसेस – Defence Services
- 1.3 3. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग पीएसयू(PSU)
- 1.4 4. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर: यूनिवर्सिटी प्रोफेसर – University Professor
- 1.5 5. बैंकिंग – Banking
- 1.6 6. साइंटिस्ट Scientist
- 1.7 7. असिस्टेंट इन मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स – Assistant in Ministry of External Affairs
- 1.8 8. सरकारी डॉक्टर – Government Doctor
- 1.9 9. बजट आयकर अधिकारी: इनकम टैक्स ऑफिसर – Income Tax Officer
- 1.10 10. रेलवे इंजीनियर – Railway Engineer
- 1.11 Related
10 सबसे ज्यादा वेतन वाली सरकारी नौकरियां | Top 10 Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi
Top 10 Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi: क्या आप उच्च वेतन वाली सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आज की पोस्ट आपके लिए ही है। याद रहे दोस्तों आजकल सरकारी नौकरी से ज्यादा पैसा नौकरी मिल रहा है, लेकिन सरकारी नौकरी की बात ही कुछ और है। तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली सरकारी नौकरियों के बारे में….
1. इंडियन सिविल सर्विसेज – Indian Civil Service
इसमें आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसी भारतीय सिविल सेवाएं शामिल हैं। यह हमारे देश की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण “Indian Govt Jobs” भारत सरकार की नौकरी है। क्योंकि इसमें बहुत अधिक जिम्मेदारी होती है, हर साल कई लोग सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं,
जिनमें से बहुत कम लोग इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं। यह एक बहुत ही कठिन परीक्षा है लेकिन इस नौकरी को सबसे गौरवपूर्ण माना जाता है। वे देश चलाते हैं और कई नीतियां लागू करते हैं। इनकी मासिक फीस लगभग ₹200000 है और इतना ही नहीं सिविल सर्विसेस में कार्यरत कर्मचारियों को सरकार द्वारा घर, कार, ड्राइवर, बिजली जैसी विभिन्न सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। उन्हें विदेश में पढ़ने के लिए छुट्टियां भी मिलती हैं।
2. डिफेंस सर्विसेस – Defence Services
डिफेंस सर्विसेस में थल सेना, नौसेना, वायु सेना, ये सभी शामिल हैं। यह एक सम्मानजनक कार्य है, क्योंकि यह हमें देश के दुश्मनों से बचाता है। एनडीए सीडीएस एफ-कैट (NDA CDS F-CAT) और डिफेंस सर्विसेस – Defence Services के लिए कई अन्य परीक्षाओं के लिए अलग-अलग परीक्षाएं हैं।
यहां सैलरी भी बहुत ज्यादा है आप 50,000 से एक लाख तक महीना कमा सकते हैं यह भी आपके पोस्ट पर निर्भर करता है। यहां प्रमोशन मिलने की संभावना बहुत ज्यादा है। और उम्मीदवार को सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। सरकार समय-समय पर मासिक वेतन भी बढ़ाती रहती है।
3. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग पीएसयू(PSU)
दोस्तों अगर आपको प्राइवेट सेक्टर पसंद नहीं है तो पीएसयू आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में BHEL, ONGC,IOC जैसी बड़ी सरकारी कंपनियां शामिल हैं। इनमें काम करने के लिए आपको GATE की परीक्षा देनी होती है।
यहां काम करने की एक अच्छी बात यह है कि इन कंपनियों में SIFT चलता है और आपको अलग से SIFT राशि भी मिलती है. यहां आप 40000 से 1.5 लाख प्रति माह तक कमा सकते हैं।
इसके अलावा खाने-पीने के लिए कैंटीन, लैपटॉप, फर्नीचर, पेट्रोल की राशि के लिए भी आपको सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी.
4. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर: यूनिवर्सिटी प्रोफेसर – University Professor
यह माना जाता है कि शिक्षण का कार्य दुनिया में सबसे अच्छा और शांतिपूर्ण है। तो किसी भी सरकारी क्षेत्र में प्रोफेसर की नौकरी अच्छी होती है और आपको अधिक सम्मान मिलता है। प्रोफेसर की मासिक फीस अलग-अलग चीजों पर निर्भर करती है।
अगर आप एनआईटी “NIT” या आईआईटी “IIT” में प्रोफेसर हैं तो आपकी सैलरी ज्यादा होगी। अगर आपने पीएचडी PHD किया है तो आपका वेतनमान अन्य प्रोफेसरों से अलग होगा। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाने से आपको लगभग 40,000 से एक लाख प्रति माह का वेतन मिलता है। इसके अलावा सरकार की ओर से आपको एक मेडिकल और रहने के लिए घर भी दिया जाता है।
5. बैंकिंग – Banking
जब बैंकिंग की बात आती है, तो आपको RBI आरबीआई गवर्नर, प्रोबेशनरी ऑफिसर के नाम याद आते हैं। और याद भी क्यों न हो, क्योंकि ये सभी इस नौकरी में रहना चाहते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि बैंक की नौकरी में पदोन्नति मिलना आसान है। और वार्षिक शुल्क लगभग 18 लाख है।
इसके अलावा, बैंक अपने कर्मचारियों को रहने के लिए एक घर देता है। हर 2 साल में बाहर जाने के लिए 100000 रुपये, बच्चों की शिक्षा का खर्च और भी बहुत कुछ।
- इसे भी पढ़े – 9800 Jobs Announced For Freshers In ICICI Bank
- इसे भी पढ़े – Union Bank Of India Recruitment 2021 Apply Online
अच्छी बात यह है कि अगर आप बैंक के कर्मचारी हैं तो आपको आसानी से कर्ज मिल सकता है। अब आप खुद सोचिए कि कौन बैंक में नौकरी नहीं करना चाहेगा।
6. साइंटिस्ट Scientist
यदि अगर आप सरकारी संस्थानों जैसे कि इसरो डीआरडीओ (Defence Research and Development Organization) मैं Engineering या Scientist है तो समझ लीजिए की आपके भाग्य खुल गए हैं। ऐसी जगह पर काम करने पर आपको Research के साथ मनचाहा पैसा “Money” भी मिलता है।
यहां पर बेसिक सैलरी 50000 से 70000 तक की होती है। और यह आपके Post के साथ बढ़ती जाती है। और इसके अलावा आपको हर महीने 8 से 12 हजार रुपए पर महीने Transport Charge, Canteen, में फ्री का खाना, रहने के लिए घर, और हर 6 महीने में बोनस भी मिलता है।
7. असिस्टेंट इन मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स – Assistant in Ministry of External Affairs
Assistant in Ministry of External Affairs – इस Jobs को बहुत सम्मान जनक माना जाता है और इसमे पैसे “Money” भी बहुत ज्यादा होते है। यहां पर अक्सर आपकी Posting Out Of Country में होती है जहां आप महीने में आसानी से डेढ़ से 250000 तक कमा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप कौन से Country में हैं उसके हिसाब से आपको 30000 से 60000 रुपये भी Extra मिलते है।
- इसे भी पढ़े : ओप्पो भर्ती 2021 » ऑनलाइन आवेदन करें
इसकी Job Exams में काफी कठिन होती है और यहां पर काम करने के लिए आपको SSC, CGL की परीक्षा को पास करना होता है।
8. सरकारी डॉक्टर – Government Doctor
Government Doctor सरकारी डॉक्टर की जरुरत तो सदा से ही हैं क्योंकि किसी भी सरकारी अस्पताल Government Medical में आप का इलाज कम पैसों में होता है। मगर सरकारी डॉक्टर की वेतन बाकी नौकरियों से ज्यादा होती है।
MBBS के पढ़ाई के बाद आप कौन से अस्पताल और कहां नौकरी करते हैं इस पर आपकी Salary निर्भर करती है। आजकल सरकार 25% से 50% ज्यादा वेतन उन Doctors को देती है जो गांव में जाकर मरीजों की सेवा करते हैं। इसके अलावा आप कौन से Post पर हैं उस पर भी आपकी Salary सैलरी निर्भर करती है।
एक अच्छे सर्जन को भारत में एक महीने में कम से कम एक लाख से दो लाख तक सैलरी मिल जाती है। वहीं पर एक जूनियर डॉक्टर को महीने का 40000 से 50000 रुपए तक का वेतन मिलता है।
9. बजट आयकर अधिकारी: इनकम टैक्स ऑफिसर – Income Tax Officer
आयकर विभाग “Income Tax Department” में नौकरी के लिए हर कोई कोशिश करता है क्योंकि इसमें पैसे के साथ सम्मान भी बहुत ज्यादा है। इस नौकरी में आप (Income Tax Officer) इनकम टैक्स ऑफिसर से शुरू करके कमिश्नर “Commissioner” तक बन सकते हैं। और महीने का आसानी से ₹60000 से लेकर ₹100000 तक कमा सकते हैं।
इसके अलावा आपको सरकारी गाड़ी, 30 Liter Petrol, Sim Card, यह सब भी दिए जाते हैं। आयकर विभाग “Income Tax Department” में नौकरी करने के लिए आपको SSC, CGL की परीक्षा पास करनी पड़ेगी।
- इसे भी पढ़े : जानिए क्या है समय का दूसरा महत्व हिंदी में
यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद आप सीधा असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant Commissioner) की कुर्सी पर बैठ सकते हैं।
10. रेलवे इंजीनियर – Railway Engineer
रेलवे इंजीनियर – Railway Engineer की नौकरी अच्छी होती है और इन्हें अपने काम में काफी मान और सम्मान भी मिलता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि “Railway Engineer” रेलवे इंजीनियर किसी भी सरकारी इंजीनियर से ज्यादा कमाते हैं। और इनकी एक महीने की बेतन 60000 से ₹80000 तक की होती है। इसके अलावा इन्हें रहने के लिए Home, ट्रेवल अलाउंस, और अलग-अलग इंसेंटिव भी सरकार द्वारा मिलते हैं।
दोस्तों आप देश की सेवा करने के लिए इनमें से कौन सी नौकरी Indian Govt Jobs करना चाहेंगे। हमारे Comment Box में आप जरूर बताएं।
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट Top 10 Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi अच्छा लगा होगा। अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए। धन्यवाद॥